BOLLYWOOD: पिछले साल ‘Ram Setu’ की घोषण होने के बाद से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, नसुरत भरुचा, जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर पूजा मुहूर्त के बाद शुरू हुई थी. अब फिर से फिल्म की शूटिंग हो गई हैं. शनिवार को जैकलीन ने सोशल मीडिया पर शूट के लोकेशन की एक फोटो शेयर की है. उनके साथ इस फोटो में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं.
जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर ऊटी के टी गार्डन में शूटिंग करने की तस्वीरें शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, दोबारा से रामसेतु की टीम के साथ सेट पर आकर अच्छा लगा रहा है वो भी मेरी पसंदीदा जगह ऊटी में. अक्षय ब्लू शर्ट और मैचिंग पैट्स के साथ घुंघराले बालों में नजर आ रहे हैं. वहीं जैकलीन खुले बालों के साथ कैजुअल लुक में है.
एक्ट्रेस ने जैसे ही फोटो शेयर की. फैंस ने अक्षय और जैकलीन के लुक पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय इस साल में दिसंबर तक ‘‘Ram Setu’’ की शूटिंग पूरी करने का है. कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से शूट को रोक दिया गया था. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और अरुण भाटिया, विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
हाल ही में अक्षय ने भूमि पेडनेकर के साथ ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले अक्षय ‘अतंरगी रे’ साइन कर चुके थे. उन्होंने शुक्रवार को अक्षय कुमार के साथ अपनी तीसरी फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम ‘गोरखा’ है जिसमें जनरल मेजर इयान कार्डोजो का किरदार निभाएंगे. कल इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, कभी-कभी आपके सामने इतनी प्रेरणादायक कहानियां आ जाती हैं कि आप उन पर फिल्म बनाना ही चाहते हैं. गोरखा महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित एक ऐसी ही फिल्म होगी.
#Ram Setu